सार्वजनिक पूंजी वाले कार्यक्रमों से भारत का दीर्घकालिक विकास संभव: वित्त मंत्री
नई दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत की दीर्घकालिक विकास की संभावनाएं सार्वजनिक पूंजीगत व्यय वाले कार्यक्रमों में निहित हैं। लचीली आर्थिक प्रणालियों के लिए साक्ष्य-आधारित नीति बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से प्रभावित आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए पूंजीगत व्यय को बढ़ाने पर जोर दिया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बात इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों (एफएमसीबीजी) की तीसरी बैठक में कही। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके शुक्रवार को जानकारी दी कि बैठक के दूसरे सत्र के संबोधन में सीतारमण ने यह भी कहा कि ऐसे में यह उम्मीद की जाती है कि सार्वजनिक खर्च में वृद्धि से निजी निवेश में भी इजाफा होगा।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा कि लचीली आर्थिक प...