पहली बार चंडीगढ़ से दुनिया देखेगी हवा में भारत की ताकत
- योगेश कुमार गोयल
भारतीय वायुसेना 08 अक्टूबर को अपना 90वां स्थापना दिवस मनाएगी। प्रतिवर्ष इस विशेष अवसर पर हिंडन एयरबेस में भव्य एयर शो का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार वायुसेना दिवस समारोह चंडीगढ़ में होगा। चंडीगढ़ में होने वाले एयर शो में कुल 83 एयरक्राफ्ट शामिल हो रहे हैं। एयर शो के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।इस बार वायुसेना के 90वें स्थापना दिवस पर चंडीगढ़ में सुखना झील परिसर में वायुसेना दिवस ‘फ्लाई-पास्ट’ के लिए तैनात किए जाने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों में नए लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं और वायुसेना के बेड़े में हाल ही में शामिल हुआ भारत का पहला स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ भी एयर शो के दौरान अपनी हवाई शक्ति का प्रदर्शन करेगा।
वायुसेना दिवस के अवसर पर वायुसेना प्रमु...