एशिया कप 2023: इंडिया- पाकिस्तान मैच के बीच विलेन बनी बारिश, आज फिर होगी भिड़ंत
कोलंबो। भारत और पाकिस्तान के बीच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप के सुपर फोर राउंड का महामुकाबला खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। अगर बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला रविवार को पूरा नहीं हो सका। ऐसे में अब यह मैच रिजर्व डे आज सोमवार को खेला जाएगा। भारतीय पारी के 24.1 ओवर से मैच की शुरुआत होगी। कल भी बारिश हुई तो डकवर्थ लुईस मैथड (DLS) का इस्तेमाल किया जाएगा। रिजर्व डे पर मुकाबला खेले जाने से भारतीय खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्हें लगातार तीन दिन मैच खेलना होगा।
10 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का तीसरा मुकाबला खेला। अब यह मैच रिजर्व डे 11 सि...