भारत की पुरुष और महिला टीम ने खो-खो विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में बनाई जगह
नई दिल्ली। भारत की पुरुष और महिला खो-खो टीमों ने खो-खो विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीमों ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराया।
पुरुष वर्ग: भारत ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारतीय पुरुष टीम ने कप्तान प्रतीक वायकर, रामजी कश्यप, और आदित्य गणपुले की अगुआई में शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंका को 100-40 के बड़े अंतर से हराया।
टर्न 1: भारतीय टीम ने 58 अंक बनाकर दमदार शुरुआत की। टीम ने श्रीलंका को कोई अंक नहीं बनाने दिया, जिससे खेल पर शुरुआती नियंत्रण बना।
टर्न 2: श्रीलंका ने वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने उन्हें रोके रखा। रामजी कश्यप और अनिकेत पोटे ने टीम की बढ़त को मजबूत बनाए रखा।
टर्न 3 और 4: भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया। वी सुब्रमणि, शिवा रेड्डी,...