
मप्र की पावन धरा पर रफ्तार भर रहे हैं चीते और बढ़ा रहे हैं अपना कुनबा : मुख्यमंत्री डॉ यादव
-मुख्यमंत्री ने दो चीते और तीन शावकों को बाड़े से स्वछंद विचरण के लिये किया मुक्त
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को पालपुर-कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा और धीरा तथा आशा के तीन शावकों को बाड़े से खुले जंगल में स्वछंद विचरण के लिए मुक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह देखकर अत्यंत सुख की अनुभूति होती है कि कभी एशिया महाद्वीप से विलुप्त हो चुके चीते आज मध्य प्रदेश की पावन धरा पर रफ्तार भर रहे हैं और अपना कुनबा भी बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “जीव चराचर जंतु समाना’’ की भावना वाले मध्य प्रदेश की धरा अद्भुत है, जो वन्य-जीवों की आश्रय-स्थली बन गई और कई विलुप्तप्राय वन्य-प्राणियों की अठखेलियों का आंगन है। हम आने वाली पीढ़ियों के लिये वन्य-जीवन को सहेज कर रखने और जैव-विविधता के संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध हैं और आगे भी ऐसे नवाचारों के मध्यप्रदेश की पुण्य धरा को गौरवान्वित करते रहें...