IMF ने 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 6.8 फीसदी किया
नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (Front of economy) पर अच्छी खबर है। मूडीज (After Moody's) के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF) ने वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India's economic growth rate) के अनुमान (increased estimate) को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी (6.5 percent to 6.8 percent) कर दिया है। हालांकि, चीन की आर्थिक वृद्धि दर 4.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को जारी ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ के नवीनतम संस्करण में कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2024 में 6.8 फीसदी और वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। आईएमएफ का यह अनुमान जनवरी की रिपोर्ट में 2024 के लिए भारत की सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 6.5 फीसदी रहने का अनुमान से बेहतर है।
आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस तरह भ...