देश का निर्यात अप्रैल महीने में मामूली बढ़कर 34.99 अरब डॉलर पर पहुंचा
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में निर्मित वस्तुओं का निर्यात (Exports) इस साल अप्रैल में मामूली ( increased marginally) बढ़कर 34.99 अरब डॉलर ($34.99 billion) रहा है। पिछले साल इसी महीने में यह 34.62 अरब डॉलर (34.62 billion dollars) रहा था। इस दौरान आयात भी बढ़कर 54.09 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो अप्रैल, 2023 में 49.06 अरब डॉलर रहा था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल महीने में व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच का अंतर 19.1 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि इन आंकड़ों से नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत अच्छा होने का संकेत मिलता है। इसके आगे भी बने रहने की उम्मीद है। इस साल मार्च में देश का निर्यात 41.68 अरब डॉलर रहा था, जो एक साल पहले इसी महीने में 41.96 अरब डॉलर था।...