पर्यावरण-संरक्षण से आमजन को जोड़ने के प्रयास बढ़ाए: मुख्यमंत्री शिवराज
- मुख्यमंत्री ने की विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की जारी तैयारियों की समीक्षा
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पर्यावरण-संरक्षण (Environment protection) से आमजन को जोड़ने के लिए राज्य में अनेक प्रयास हुए हैं। इन प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता है। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day), 5 जून पर अंकुर अभियान से जुड़े नागरिकों और संगठनों, यूथ फॉर लाइफ से जुड़े युवा साथियों, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सम्बद्ध औद्योगिक इकाइयों और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली स्वंयसेवी संस्थाओं को अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम (Youth for Life Program) का शुभारंभ भी करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को मंत्रालय में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्ह...