सरकारी कर्मचारियों को अगस्त में मिलेगा डबल तोहफा ! डीए में बढ़ोतरी और बकाया भुगतान का हो सकता है ऐलान
नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) अगस्त में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को खुशखबरी दे सकती है. अगले महीने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) पर फैसला हो सकता है. साथ ही उनके बकाया डीए (Due DA) के भुगतान को लेकर भी ऐलान हो सकता है. इस तरह सरकार कर्मचारियों को डबल तोहफा दे सकती है. सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही है. ऐसे में अगस्त में सरकार डीए में इजाफा को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इस पर किसी भी तरह का बयान नहीं आया है.
मार्च में बढ़ा था डीए
सरकार ने कर्मचारियों के डीए में इस साल मार्च में इजाफा किया था. तब डीए में तीन फीसदी का इजाफा हुआ था. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है. डीए कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा है. सरकार महंगाई दर के ...