सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत माता की अतुलनीय सेवा की : शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) ने भारत माता (Mother India) की अतुलनीय सेवा की। वे भारत के ऐसे गृह मंत्री थे, जिन्होंने दृढ़संकल्प से अंग्रेजों की भारत को बाँटने की कुटिल चाल को असफल किया। सरदार पटेल ने संघर्ष का इतिहास बनाया। परतंत्रता की बेड़ियों से देश को आजाद कराने में भी योगदान दिया। चाहे खेड़ा आंदोलन हो या बारडोली सत्याग्रह या फिर भारत छोड़ो आंदोलन। सरदार पटेल ने सभी में योगदान दिया।
मुख्यमंत्री चौहान सोमवार शाम को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान 563 भारतीय रियासतों का भारतीय संघ में सफलतापूर्वक विलय करवाना है। उन्होंने रियासतों के नवाबों और राजाओं को बुलाया और उन्हें ...