मप्रः 10 साल दिवंगत हो चुकी शिक्षिका को आयकर विभाग ने भेजा 7.55 करोड़ का नोटिस
बैतूल (Betul)। आयकर विभाग (Income tax department) ने 10 वर्ष पहले दिवंगत हुई शिक्षिका (teacher who passed away 10 years ago) के नाम से सात करोड़ 55 लाख 69 हजार 30 रुपये का नोटिस (Seven crore 55 lakh 69 thousand 30 rupees notice) जारी किया है। मृत शिक्षिका के बेटे ने मां के दस्तावेजों का गलत उपयोग कर धोखाधड़ी की आशंका जताते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर जांच की मांग की है।
मृतक शिक्षिका के बेटे पवन सोनी निवासी ग्राम बडोरा ने बताया कि उनकी मां उषा सोनी पाथाखेड़ा के सरकारी स्कूल में पदस्थ थीं। करीब 10 साल पहले 20 नवंबर 2013 को बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था। गत 26 जुलाई को स्व. उषा सोनी के नाम पर परिजनों को आयकर विभाग का नोटिस मिला। नोटिस मिलने से हैरान परेशान परिजनों ने आयकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि यह टैक्स वर्ष 2017-18 का है। इसके लिए पहले...