पूरे मध्य प्रदेश में छाया मानसून, भोपाल समेत कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश
भोपाल (Bhopal)। मानसून (monsoon) ने 24 घंटे में ही पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को कवर कर लिया है। रविवार दोपहर बाद भोपाल (Bhopal) में तेज बारिश (heavy rain) शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही। इससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी (water flooded streets) भर गया। जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, गुना, खजुराहो, रायसेन, शिवपुरी, मंडला और सागर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश (Heavy rain in many districts) हुई। मौसम विभाग की मानें तो अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से मानसून को जबरदस्त ऊर्जा मिली है। इससे मानसून के तेजी से आगे बढ़ने लगा और रविवार को पूरे मध्य प्रदेश में छा गया है। इसके साथ ही राजधानी सहित कई शहरों में झमाझम वर्षा का दौर भी शुरू हो गया है।
मप्र में मानसून की शनिवार को मंडला जिले से दस्तक दी थी, तब मौसम विभाग ने चार-पांच दिन में इसके पूरे प्रदेश में छाने का अनुमान जताया था,...