हांगकांग ने एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई, भारत-पाक के साथ ग्रुप ए में शामिल
मस्कट। हांगकांग (Hong Kong) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए क्वालीफाई (Qualify) कर लिया है । श्रीलंका (Sri Lanka), भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला हांगकांग छठा देश बन गया है।
हांगकांग ने कल रात संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पर आठ विकेट से जीत के साथ एशिया कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया। हांगकांग की टीम एशिया कप क्वालीफायर में तीनों मैच जीतकर अजेय रही।
इस मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 147 रनों पर ढ़ेर हो गई। यूएई के लिए कप्तान चुडंगापोयिल रिजवान ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। रिजवान के अलावा जवार फरीद ने 41 रन बनाए। यूएई के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।
हांगकांग के लिए एहसान खान ...