गांवों में खर्च बढ़ने से मांग की स्थिति हुई बेहतर : आरबीआई
नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जून-अगस्त) की शुरुआत अर्थव्यवस्था (Beginning economy) में तेजी के साथ हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में खर्च बढ़ने (increase expenditure in rural areas) से मांग की स्थिति बेहतर (Demand situation improves) हुई है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India - RBI) ने गुरुवार को जारी मंथली बुलेटिन (Monthly Bulletin) में यह जानकारी दी है। आरबीआई के मंथली बुलेटिन में ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ शीर्षक से प्रकाशित एक लेख में कहा गया कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं और उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं (ईएमई) में वैश्विक आर्थिक गतिविधियां मजबूत हो रही हैं। इसके साथ ही वस्तुओं तथा सेवाओं में वैश्विक व्यापार गति पकड़ रहा है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि बुलेटिन में व्यक्त विचार लेखकों के ह...