रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग: गत विजेता मार्युल स्पामो ने शानदार जीत के साथ महिला फाइनल में प्रवेश किया
लेह। महिला वर्ग में गत विजेता मार्युल स्पामो ने रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 के पहले सेमी-फाइनल में हमास क्विंस के खिलाफ 11-0 की शानदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। कप्तान पद्मा चोरोल इस मैच में प्रमुख खिलाड़ी रही, जिन्होंने चार गोल किए और सीजन की दूसरी हैट्रिक पूरी की । पुरुषों के वर्ग में हमास वारियर्स ने वसीम बिलाल की कप्तानी में 11-3 की शानदार जीत दर्ज की, जिससे उन्होंने सेमी-फाइनल में जगह बनाई। वसीम ने छह गोल किए, जो इस दिन के मैचों में किसी भी खिलाड़ी द्वारा किए गए सबसे अधिक गोल थे । चांगथांग शांस ने शम वोल्व्स के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ के बाद सेमी-फाइनल में जगह पाई, जबकि जांस्कर चादर टैमर्स ने अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में 4-0 की जीत के साथ अपनी सीज़न की समाप्ति की। सभी तीन सेमी-फाइनल कल होंगे। रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 का आयोजन लद्दाख प्रशासन और लद्दाख आइस हॉकी एसो...