आयकर अधिकारियों को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर से मिले अहम सबूत
- बीबीसी की आय और लाभ के आंकड़े भारत में संचालन के अनुरूप नहीं: सीबीडीटी
नई दिल्ली (New Delhi)। विदेशी मीडिया संस्थान (Foreign Media Institute) ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) समूह (British Broadcasting Corporation (BBC) Group) की विभिन्न संस्थाओं के दिखाए गए आय और लाभ के आंकड़े भारत (India) में उनके परिचालन के अनुरूप नहीं है। आयकर अधिकारियों (income tax authorities) के तीन दिन तक चले सर्वेक्षण के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मीडिया संगठन का नाम लिए बिना बयान में कहा कि आयकर विभाग की टीम ने सर्वेक्षण में कर्मचारियों के बयान, डिजिटल सबूत और दस्तावेज के रूप में महत्वपूर्ण सबूतों का पता लगाया है। बयान के मुताबिक मीडिया संस्थान के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में सर्वेक्षण के दौरान कई...