भोपालः आइसर संस्थान की लैब में लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जले
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के भौंरी इलाके में स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आइसर) (Indian Institute of Science Education and Research (IICER)) में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई। यह आग आइसर बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित पर्यावरणीय विज्ञान विभाग के लैब (Department of Environmental Science Labs-केमिस्ट्री लैब) में लगी। यहां बड़ी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी लैब को अपनी चपेट में ले लिया। इससे यहां रखे केमिकल के साथ जरूरी दस्तावेज व अन्य सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों को धुएं की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। बेसमेंट में घुसने का रास्ता बंद था। ऐसे में जेसीबी से दीवार तोड़कर आग बुझाई गई। गनीमत रही कि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक, बकानिया भौंरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑ...