मध्य प्रदेश में नए कानूनों का सफल क्रियान्वयन, दो दिन में 855 एफआईआर दर्ज
- प्रदेश भर में पहले दिन 378, दूसरे दिन 477 एफआईआर दर्ज
भोपाल (Bhopal)। देशभर में एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) (Indian Civil Code (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) (Indian Civil Defense Code (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) (Indian Evidence Act (BSA) लागू हुए हैं। मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) नए कानूनों का सफल क्रियान्वयन कर रही है। यही वजह है कि नए कानून लागू होते ही पूरे प्रदेश में पहले दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज की गई है। पहले दिन यानी एक जुलाई को कुल 378 एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि दूसरे दिन 2 जुलाई को 477 एफआईआर दर्ज की गई।
जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी 11 जोन की सभी रेंज में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पहले दिन सबसे अधिक एफआईआर भोपाल अर्बन में दर्ज की गई, जिसकी संख्या 35 है। दूसरे द...