नाओमी ओसाका ने बीमारी के कारण पैन पैसिफिक ओपन से नाम वापस लिया
टोक्यो। जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका ने बीमारी के कारण चल रहे पैन पैसिफिक ओपन से नाम वापस ले लिया है। बीट्रीज़ हदद मैया के खिलाफ दूसरे दौर के मैच से पहले उन्होने नाम वापसी की घोषणा की।
ओसाका ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "मुझे वास्तव में खेद है कि मैं आज प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हूं। यहां जापान में अद्भुत प्रशंसकों के सामने टोरे पैन पैसिफिक ओपन में खेलने में सक्षम होना सम्मान की बात है। यह मेरे लिए एक विशेष टूर्नामेंट है और हमेशा रहेगा। और काश मैं आज कोर्ट में कदम रख पाती, लेकिन मेरा शरीर मुझे इसकी इजाजत नहीं दे रहा था। इस सप्ताह आपके सभी समर्थन के लिए धन्यवाद और मैं अगले साल आपसे मिलूंगी।"
इस घोषणा के बाद, हदद माया वॉकओवर के जरिए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, जहां उनका सामना चौथी वरीय वेरोनिका कुडरमेतोवा या मैक्सिकन क्वालीफायर फर्नांडा कॉन...