Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: illegal arms case

कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान अपनी सजा की फाइल लेकर फरार, अवैध हथियार केस में दोषी करार

देश
कानपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) के खिलाफ अपनी सजा की फाइल लेकर कोर्ट (court) से भागने का गंभीर आरोप लगा है. कानपुर (Kanpur) की एक अदालत ने शनिवार को सचान को एक मामले में दोषी ठहराया था. लेकिन अदालत सजा सुनाती, उससे पहले ही मंत्री महोदय अपने वकील की मदद से दोषसिद्धि आदेश की मूल प्रति लेकर ही फरार हो गए. यही नहीं, वह जमानत मुचलका भरे बिना ही अदालत कक्ष से भाग निकले. अब कोर्ट की पेशकार ने मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है. दरअसल, साल 1991 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी के नेता राकेश सचान से पुलिस ने एक अवैध हथियार बरामद किया था. इस मामले में उनके खिलाफ खिलाफ सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी केस (729/1991) में शनिवार को कानपुर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट -3 की अदालत में सुनवा...