मप्र में जी-20 शिखर सम्मेलन देश की पहचान स्थापित करने का दुर्लभ अवसर : शिवराज
- मुख्यमंत्री ने की जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्य प्रदेश में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit in Madhya Pradesh) का आयोजन देश की पहचान स्थापित करने का दुर्लभ अवसर है। हमें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। सम्मेलन में भाग लेने आने वाले डेलीगेट्स का स्वागत अच्छा हो और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। सम्मेलन को व्यवस्थित बनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार शाम को अपने निवास पर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में इंदौर और पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री, संबंधित जिलों के अधिकारी और जन...