Sunday, November 10"खबर जो असर करे"

Tag: ICRA

इक्रा ने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 फीसदी पर रखा बरकरार

देश, बिज़नेस
-वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर रहेगी 7.2 फीसदी नई दिल्ली। रेटिंग्स एजेंसी इक्रा (ratings agency ikra) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर (country's economic growth rate) के अपने अनुमान को 7.2 फीसदी (estimate 7.2 percent) पर बरकरार रखा है। इक्रा ने कहा कि दबी मांग बढ़ने के साथ आर्थिक वृद्धि दर का कोरोना के पूर्व स्तर पर आने का अनुमान है। रेटिंग्स एजेंसी ने बुधवार को जारी अपने ताजा अनुमान में यह संभावना जताई है। इक्रा ने होटल जैसे संपर्क वाले क्षेत्रों में पुनरुद्धार एवं सरकारी तथा निजी व्यय में तेजी का हवाला देते हुए चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान को 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है। हालांकि, रेटिंग्स एजेंसी ने कहा कि सालाना आधार पर पहली तिमाही के जीडीपी वृद्धि दर 13.5 फीसदी की तुलना में दूसरी तिमाही में यह वृद्धि दर काफी...