भूखे रहने की तकलीफ को मैं जानता हूं : प्रधानमंत्री मोदी
- चुनावी मौसम देखकर योजनाएं लाती थीं पहले की सरकारें, हमारा प्रयास सबको सहारा दें: मोदी
सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सागर जिले के बड़तूमा में संत शिरोमणि रविदास के स्मारक और कला संग्रहालय का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत रविदास कहते थे कि समाज ऐसा हो, जिसमें कोई भूखा न रहे। आजादी के अमृतकाल में हमारी सरकार भी देश को भूख और गरीबी से मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान जब सारी दुनिया में व्यवस्थाएं ठप हो गई थीं, तब लोग यह आशंका जताने लगे थे कि इस आपदा के दौरान देश के गरीब, दलित, आदिवासी कैसे जीवित रहेंगे? लेकिन मैंने तय किया किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दूंगा। भूखे रहने की तकलीफ को मैं जानता हूं। किसी गरीब का स्वाभिमान क्या होता है, यह भी मुझे पता है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिय...