Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: HUDCO

सरकार हुडको में सात फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी

सरकार हुडको में सात फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central Government) हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) (Housing and Urban Development Corporation -HUDCO) में सात फीसदी तक हिस्सेदारी (stake up to seven percent) बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत बेचेगी। ये बिक्री न्यूनतम 79 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी। सरकार को इस बिक्री से करीब एक हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर यह जानकारी दी। दीपम सचिव ने बताया कि सरकार हुडको में अपनी 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। ये बिक्री 18 से 19 अक्टूबर के बीच न्यूनतम 79 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी। कंपनी के कुल 14.01 करोड़ शेयर यानी सात फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री ओएफएस के तहत बेची जाएगी। दीपम सचिव के मुताबिक हुडको में सात फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश ग...