Monday, November 25"खबर जो असर करे"

Tag: houses submerged

सूडान में भारी बारिश का कहर, अब तक 50 से ज्यादा की मौत, हजारों घर डूबे

विदेश
काहिरा । सूडान (Sudan) में मौसमी मूसलाधार बारिश (rain) के कारण आई बाढ़ (flood) में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत (Death) हो गई है और 8,170 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूडान की राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल-जलील अब्दुल रहीम ने कहा कि उत्तरी कोर्दोफन प्रांत में 19 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद नील नदी प्रांत में सात लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी दारफुर क्षेत्र, जिसमें पांच प्रांत हैं, में 16 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने यह नहीं बताया कि पहली घटना कब हुई. सूडान का बरसात का मौसम आमतौर पर जून में शुरू होता है और सितंबर तक रहता है, अगस्त और सितंबर में बाढ़ चरम पर होती है. पिछले साल भी बाढ़ से 80 लोगों की मौत देश की सरकारी ‘सुना’ समाचार एजेंसी के अनुसार, अब्दुल रहीम ने कहा कि इस साल अब ...