मप्र में तीखे हुए गर्मी के तेवर, देश के सबसे गर्म शहरों में तीसरे नंबर पर रतलाम
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम साफ होते ही गर्मी के तेवर तीखे (intense heat) हो गए है। गर्म हवाएं चलने (hot winds blow) से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू के हालात बन (heat wave conditions) गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रतलाम में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रतलाम देश के सबसे गर्म 10 शहरों में तीसरे नंबर पर रहा। इस सीजन में पहली बार तापमान इतना ज्यादा पहुंचा है। राजस्थान का बाड़मेर 45.7 डिग्री के साथ देश में सबसे गर्म शहर रहा, जबकि दूसरे नम्बर पर गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मप्र में रतलाम के बाद धार, शाजापुर और टीकमगढ़ भी शुक्रवार को जमकर तपे। यहां तापमान 43 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। दमोह, गुना, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, सागर, खजुराहो, नर्मदापुरम, नौगांव, नरसिंहपुर, रायसेन समेत प्रदेश के 27 शहरों में प...