वेलिंगटन टेस्ट: नील वैगनर ने न्यूजीलैंड को दिलाई एक रन से ऐतिहासिक जीत
वेलिंगटन। नील वैगनर के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व में फॉलोऑन खेलने के बावजूद इंग्लैंड को 1 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली।
फॉलोऑन खेलने के बाद जीतने वाली तीसरी टीम बनी न्यूजीलैंड
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम फॉलोऑन खेलने के बाद जीतने वाली तीसरी टीम बन गई। वहीं, क्रिकेट इतिहास में फॉलोऑन खेलकर जीतने का कारनामा चौथी बार हुआ है. दो बार यह कारनामा इंग्लैंड ने किया है। खास बात यह है कि तीन बार ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोऑन देने के बाद हारी है।
सबसे पहले 1884 में सिडनी में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया था, इसके बाद 1981 में इंग्लैंड ने ही यह कारनामा दूसरी बार दोहराते हुए ऑस्ट्रेलिया को ही 18 रन से हराया था, जबकि तीसरी बार भारत ने 2001 में कोलक...