Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Historic donkey fair

मप्रः चित्रकूट में सजा ऐतिहासिक गधा मेला, फिल्मों सितारों के नाम पर बिके गधे

मप्रः चित्रकूट में सजा ऐतिहासिक गधा मेला, फिल्मों सितारों के नाम पर बिके गधे

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) को तपोभूमि चित्रकूट (Tapobhoomi Chitrakoot) में चल रहे पांच दिवसीय दीपावली मेले (Five day Diwali fair) में सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कामदगिरी पर्वत की परिक्रम कर भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। यहां दीपावली के दूसरे दिन सोमवार को ऐतिहासिक गधा मेला (Historic Donkey Fair) भी लगा। औरंगजेब के जमाने से लग रहे इस मेले में फिल्मों के सितारे के नाम वाले गधे बिकने के लिए आए थे, जिनमें कटरीना, सलमान नाम के गधे भी शामिल रहे। चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में लगे इस ऐतिहासिक गधा मेले में उप्र, मप्र, छत्तीसगढ़ और बिहार से पशु मालिक अपने-अपने गधे-खच्चर लेकर पहुंचे थे। यहां आने वाले पशु मालिक उनका नाम फिल्मी सितारों के नाम पर रखते हैं। मेले में लाए गए गधों में सलमान की कीमत उसके मालिक ने डेढ़ लाख रुपये रखी थी। हालांकि, सलमान की बोली 1.10 ला...