हीरापुर वाले गुरूजी षण्मुखानंद महाराज सच्चे तपस्वी और साधक संत: मुख्यमंत्री चौहान
- मुख्यमंत्री निवास पर हुआ आध्यात्मिक प्रवचन और दिव्य सत्संग
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि भारतीय संस्कृति (Indian culture) में तपस्या और साधना (penance and meditation) का सबसे ज्यादा महत्व है। परम पूज्य गुरु जी षण्मुखानंद महाराज (Shanmukhananda Maharaj) तपस्वी और साधक संत हैं। हम लोगों का सौभाग्य है कि उनके दर्शन यहां कर पा रहे हैं। वे ज्ञान, भक्ति और कर्म के त्रिवेणी संगम हैं।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार शाम को मुख्यमंत्री निवास में हीरापुर वाले परम पूज्य सदगुरु, माँ नर्मदा के अनन्य साधक श्री श्री श्री षण्मुखानंद महाराज के पावन सानिध्य में आध्यात्मिक प्रवचन और दिव्य सत्संग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
पूज्य श्री श्री श्री षण्मुखानंद महाराज ने मुख्यमंत्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान को आशीर्वाद प्रदान किय...