हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई एक सामाजिक क्रांतिः शिवराज
-"एक दीपक हिन्दी के नाम" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में 16 अक्टूबर से एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी (MBBS study Hindi) में होगी। यह एक सामाजिक क्रांति (social revolution) है। अब गरीब, मध्यम वर्गीय और किसान के बेटा-बेटी भी हिन्दी में पढ़ाई कर सकेंगे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) इस दिन एक नया इतिहास (creates a new history) रचने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मध्य प्रदेश आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी भाषा में कराने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार शाम को रोशनपुरा चौराहे पर “एक दीपक हिन्दी के नाम” कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दी को समर्पित किया। इस मौके भाजपा के संगठन म...