नय्यारा नूरः अनासक्त गायिका
- डॉ. वेदप्रताप वैदिक
पाकिस्तान की प्रसिद्ध गायिका नय्यारा नूर ने 71 वर्ष की आयु में रविवार को अंतिम सांस ली। सारे पाकिस्तान के अखबार और चैनल हर दिल अजीज गायिका के शोक समाचार से भर गए। नय्यारा नूर से मेरी पहली मुलाकात 1981 में हुई थी। जनवरी 1981 में जब मैं काबुल में प्रधानमंत्री बबरक कारमल से मिलने जा रहा था तो राजमहल के ड्राइवर ने कार में एक हिंदी गजल चला दी। मैंने उससे फारसी में पूछा कि यह पठान या ताजिक गायिका इतनी अच्छी हिंदी-उर्दू गजल कैसे गा रही है? उसने बताया कि यह महिला अफगान नहीं, पाकिस्तानी है और इसका नाम नय्यारा नूर है। उसी साल मेरा ‘इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटिजिक स्टडीज’ के निमंत्रण पर पाकिस्तान भी जाना हुआ । उस समय पाकिस्तान के लगभग सभी सत्तारूढ़ और विरोधी नेताओं से मेरा मिलना हुआ लेकिन मेरी बड़ी इच्छा थी कि कुछ वक्त मिले तो मैं नय्यारा नूर से जरूर मिलूं।
उन दिनों नूरजहां और मलिका ...