Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: Highest Peak Mount Elbrus

मप्र की पर्वतारोही भावना ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा

देश, मध्य प्रदेश
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पर्वतारोही भावना डेहरिया (Mountaineer Bhawana Dehria) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (Europe's highest peak Mount Elbrus) पर तिरंगा लहराकर (waving the tricolor) देश की आजादी का जश्न (freedom celebration) मनाया। छिंदवाड़ा जिले के ग्राम तामिया निवासी 30 वर्षीय भावना ने 15 अगस्त के दिन विदेशी धरती (रूस) पर भारत का तिरंगा लहराकर देश-प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावना को इसके लिए बधाई दी है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन जब पूरा भारत देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा था, तब मध्यप्रदेश की पर्वतारोही भावना डेहरिया ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (रूस) पर तिरंगा लहराकर देश की आजादी का अमृत मोहत्सव मनाया। एवरेस्ट विजेता भावना ने समुद...