पांढुर्णा को जिला बनाना मेरी दिली इच्छा थी : शिवराज
- मुख्यमंत्री ने नवगठित जिला पांढुर्णा में किया विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, दी अनेक सौगात
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांढुर्णा को जिला बनाना मेरी भी दिली इच्छा थी। मैंने जनता की माँग को ध्यान में रखते हुए पांढुर्णा को जिला बनाने का वायदा पूरा किया है। हम जो कहते हैं, वह करते हैं। राज्य सरकार के पास विकास कार्य, जनता की भलाई और कल्याण के लिए धन की कमी नहीं है।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को पांढुर्णा में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान नवगठित जिला पांढुर्णा को कई सौगात दीं, जिनमें भगवान बिरसा मुंडा और संत जगनाडे महाराज की भव्य प्रतिमा की स्थापना करने, खैरीपैका से कुकड़ी खापा तक मार्ग बनाने कामठी जलाशय का निर्माण करने और सिविल कोर्ट लाइब्रेरी के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा शामिल है।
मुख्य...