मप्र में गंभीर अपराध के अपराधियों को मिल रहा कठोरतम दंड
- मुख्यमंत्री चौहान ने चिन्हित अपराधों पर कार्रवाई का प्रेजेंटेशन देखा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में अपराधों पर पुख्ता नियंत्रण (strict control over crimes) के उद्देश्य से वर्ष 2008 से चिन्हित अपराध पर कार्रवाई की नियमित समीक्षा का कार्य शुरू हुआ है, जिसके अंतर्गत चिन्हित अपराधों की श्रेणी में शामिल अपराध में उल्लेखनीय कमी लाने के साथ ही इन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को कठोरतम दंड (harshest punishment to criminals) देने का कार्य हो रहा है। चिन्हित अपराधों की श्रेणी इसलिए बनाई गई है, जिससे अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके और उनमें भय का वातावरण व्याप्त हो।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम को चिन्हित अपराध योजना के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक के दौरान योजना के संबंध में गृह विभाग का प्रेजेंटेशन दे...