हरमनप्रीत एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर’ के लिए नामित
कहा- दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल होना सम्मान की बात
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामांकित किए जाने पर कहा कि दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल होना मेरा लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि ये सब मेरी टीम की बदौलत संभव हो पाया है। उनके समर्थन के बिना ये संभव नहीं हो पाता। 28 वर्षीय डिफेंडर ने इससे पहले 2020-21 और 2021-22 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है।
हॉकी इंडिया द्वारा शनिवार को एक बयान में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए फिर से नामांकित होना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं विश्व के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल होने पर बहुत खुश हूं, लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मेरी टीम के समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता। एफआईएच हॉकी प्रो लीग और पेरि...