हरदा दुर्घटनाः अवैध पटाखा फैक्ट्री का मालिक और उसका भाई गिरफ्तार
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda district) में मंगलवार को जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (explosion in firecracker factory) के बाद लगी भीषण आग में जलने से 11 लोगों की जान चली गई (11 people lost their lives), उसके मालिक राजेश अग्रवाल (Owner Rajesh Aggarwal) और उसके भाई को भागने के दौरान राजगढ़ जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भाइयों को देर रात तक थाने में बैठा रखा है। हरदा पुलिस की टीम यहां पहुंचने के लिए रवाना हो चुकी थी।
दरअसल, मंगलवार दोपहर में हरदा के पास मगरधा रोड पर ग्राम बैरागढ़ के पास स्थित एक अवैध पटाखे फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। करीब 45 मिनट तक रह-रह कर धमाके होते रहे। धमाके इतने जोरदार थे कि वहां मौजूद लोहे के उपकरण और कंक्रीट करीब दो सौ मीटर की परिधि में उछले। इससे भी तमाम लोग घायल हो गए। इस हादसे में 11 लोगों की मौत ह...