Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: Hansraj Hans

हंसराज हंस ने बहाई सूफियाना संगीत की सरिता, निहाल हुई तानसेन की देहरी

हंसराज हंस ने बहाई सूफियाना संगीत की सरिता, निहाल हुई तानसेन की देहरी

देश, मध्य प्रदेश
ग्वालियर। सूफी व पंजाबी लोक संगीत (Sufi and Punjabi folk music) के विश्व विख्यात गायक एवं सांसद पद्मश्री हंसराज हंस (Padma Shri Hansraj Hans) ने जब अपनी जादुई आवाज में सूफियाना कलाम (Sufiana Kalam), भजन व गीत सुनाए तो श्रोता झूमने को मजबूर हो गए। उनकी गायिकी के सूफियाना अंदाज ने सुधीय रसिकों से खूब तालियाँ बजबाईं और सुर सम्राट तानसेन की देहरी (Dehri of Sur Samrat Tansen) को मीठे मीठे रूहानी संगीत से निहाल कर दिया। मौका था तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर पूर्व रंग "गमक" के तहत रविवार शाम को इंटक मैदान हजीरा पर सजी संगीत सभा का। सूफियाना अंदाज, हंसराज हंस के गायन में ही नहीं बल्कि मिजाज में भी झलक रहा था। उन्होंने सूफिज्म से बावस्ता अजमेर शरीफ के सूफी संत मोइद्दीन चिश्ती का कलाम "राखो मोर लाज हरी गरीब नवाज.." से अपने गायन का आगाज़ किया। इसके बाद उन्होंने जब राग "मालकोश" में प्रेम गीत "प्यार...