Thursday, January 23"खबर जो असर करे"

Tag: Hamlawar

फिल्म अभिनेता सैफ के हमलावर ने नौकरानी से मांगी थी एक करोड़ रुपये रंगदारी

फिल्म अभिनेता सैफ के हमलावर ने नौकरानी से मांगी थी एक करोड़ रुपये रंगदारी

देश, बॉलीवुड
मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने से पहले फरार आरोपित ने सैफ की नौकरानी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इस तरह की शिकायत सैफ की नौकरानी लीमा ने इस मामले की एफआईआर बांद्रा के हिल लाईन पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। मुंबई पुलिस की टीम ने फरार आरोपित की पहचान कर रही है और सरगर्मी से आरोपित की तलाश जारी है। पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने बताया कि हमले से पहले आरोपित ने नौकरानी से एक करोड़ रुपये की मांग की थी। इसी को लेकर नौकरानी और आरोपित में जोर- जोर से बात हो रही थी। इसके बाद सैफ अली खान अपने बेडररूम से बाहर आए और आरोपित नौकरानी के साथ सैफ पर हमला कर फरार हो गया। उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपित पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, मामले की गहन छानबीन की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपित फरार होने से पहले सैफ पर चाकू से छह बार हमला किया था। जिससे उनकी रीढ़ की...