MP weather: जबलपुर समेत चार जिलों में हुई तेज बारिश, कई जगह गिरे ओले
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में दो दिन से मौसम का मिजाज (weather patterns) बदला हुआ है। शनिवार की रात सिवनी-बालाघाट में जमकर बारिश हुई थी, तो वहीं रविवार को जबलपुर (Jabalpur), छिंदवाड़ा (Chhindwara), बैतूल (Betul) और सिवनी (Seoni) जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी 19 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की मानें तो अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी हो रही है। इसी क्रम में रविवार को बारासिवनी में 14.3, बालाघाट में 9.8, सिवनी में 6.6, मलाजखंड में 5.6, छिंदवाड़ा में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। वहीं, बैतूल और सिवनी जिले में कई जगह ओले भी गिरे।
बैतूल और जबलपुर में सुबह...