
ग्वालियर : पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, चार दिन बाद होने वाली थी शादी
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी 20 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी की चार दिन बाद 18 जनवरी को शादी होने वाली थी, लेकिन वह किसी ओर से शादी करना चाहती थी। दो दिन पहले ही युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं। इसके बाद घर के अंदर विवाद के दौरान पिता ने बेटी को गोली मार दी। घटना रात 8 बजे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर महाराजपुरा की है। बेटी की हत्या करने के बाद पिता करीब 10 मिनट तक पिस्टल और कट्टा लहराता रहा। सूचना मिलने पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह पुलिस के बाद साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, महाराजपुरा आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर (20) के पिता महेश सिंह गुर्जर हाईवे पर महेश ढाबा का संचालन करते हैं। घर में तन...