देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि रफ्तार मई में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ी
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों (Eight major basic industries) की वृद्धि रफ्तार दर मई में 6.3 फीसदी दर्ज (Growth rate recorded at 6.3 percent May) की गई है। हालांकि, इससे पिछले महीने अप्रैल में इन आठ क्षेत्रों का उत्पादन 6.7 फीसदी की दर से बढ़ा था। देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का योगदान 40.27 फीसदी होता है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि मई में सलाना आधार पर 6.3 फीसदी बढ़ा है। इन प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों की वृद्धि दर मई 2023 में 5.2 फीसदी थी। आंकड़ों के मुताबिक कोयला, प्राकृतिक गैस और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में अच्छी वृद्धि होने की वजह से मई के महीने में उत्पादन में ये सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन उर्वरक, कच्चे तेल और सीमेंट उत्प...