Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: green bond

पब्लिक इश्यू निवेश के लिए 10 से खुलेगा इंदौर नगर निगम का ग्रीन बॉण्ड

पब्लिक इश्यू निवेश के लिए 10 से खुलेगा इंदौर नगर निगम का ग्रीन बॉण्ड

देश, बिज़नेस, मध्य प्रदेश
ग्रीन बॉण्ड के माध्यम से जनभागीदारी का संदेशः महापौर भार्गव इंदौर। नगर निगम के ग्रीन बॉण्ड का पब्लिक इश्यू निवेश के लिए 10 फरवरी को खुलेगा और 14 फरवरी को बंद होगा। इंदौर नगर निगम देश का पहला नगर निगम है, जो ग्रीन बॉण्ड जारी कर रहा है। बॉण्ड की राशि का उपयोग विशाल सोलर प्लांट स्थापित करने में किया जाएगा। सोलर प्लांट से प्राप्त बिजली जलूद स्थित नर्मदा पेयजल योजना के पम्पों के लिए सप्लाई की जाएगी। इससे निगम का बिजली का करोड़ों रुपये का खर्च बच सकेगा। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन बॉण्ड में निवेशकों को 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर आफर की जा रही है। यह दर बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक है। आईएमसी (इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) ग्रीन बॉण्ड को प्रमुख रेटिंग एजेंसी से एए प्लस की क्रेडिट रेटिंग मिली है। जनभागीदारी का संदेश पूरे...