शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स में 1181 अंकों की उछाल
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी दिखी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,181.34 अंक यानी 1.95 फीसदी की उछाल के साथ 61,795.04 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 321.50 अंक यानी 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 18,349.70 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के एचडीएफसी के शेयर में सबसे ज्यादा 5.84 फीसदी की तेजी रही। इसी तरह एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी में गिरावट दर्ज हुई।
इसके अलावा अन्य एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी रही। कारोबार के दौरान हांगकांग का हैं...