शेयर समीक्षा: शानदार मजबूती के साथ खत्म हुआ पिछला कारोबारी सप्ताह
नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह (trading week) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) के लिए मजबूती वाला सप्ताह (strong week) बना। इसी कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) 29 अप्रैल के बाद पहली बार 57 हजार अंक के दायरे में पहुंचने में सफल रहा, जबकि निफ्टी (nifty) 2 मई के बाद पहली बार 17 हजार अंक के दायरे में पहुंचने में कामयाब हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार में लिवाल के रूप में हुई वापसी के कारण पूरे सप्ताह के कारोबार में शुरुआती दो दिन के बाद लगातार तीन दिन तक मजबूती का रुख बना रहा।
इस कारोबारी सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में 2.6 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स 1,498.2 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ और एनएसई का निफ्टी 438.80 अंक यानी 2.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इ...