मप्रः राज्यपाल मंगुभाई पटेल हुए कोरोना संक्रमित
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए हैं। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार रात नौ बजे भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी।
एम्स द्वारा रविवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्यपाल पटेल को ऑक्सीजन लेवल 96 फीसदी रखने के लिए प्रति मिनट ऑक्सीजन दी जा रही है। सुबह उनकी कोरोना जांच की गई थी। शाम को आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
ऑक्सीजन सपोर्ट पर गर्वनर
एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश जोशी के साथ ट्रीटमेंट कर रही टीम के मुताबिक भर्ती होने के वक्त राज्यपाल को बुखार था। शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनका बॉडी टेम्प्रेचर 98.4 डिग्री, हार्ट बीट...