Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Goswami

तुलसी जयंती विशेषः यूं ही नहीं कोई गोस्वामी बन जाता

अवर्गीकृत
- योगेश कुमार गोयल श्रीराम को जन-जन का राम बना देने वाले गोस्वामी तुलसीदास को जन-जन का कवि कहा जाता है। तुलसीदास को आखिर गोस्वामी क्यों कहा जाता है, यह जानना दिलचस्प है। दरअसल गोस्वामी का अर्थ है, इंद्रियों का स्वामी अर्थात जिसने अपनी इंद्रियों को वश में कर लिया हो यानी जितेन्द्रिय। तुलसीदास पत्नी के धिक्कारने पर सांसारिक मोहमाया से विरक्त होकर संन्यासी अर्थात जितेन्द्रिय या गोस्वामी हो गए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में तुलसीदास को गोस्वामी की उपाधि से विभूषित किया जाने लगा। महान ग्रंथ ‘श्री रामचरित मानस’ के रचयिता और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास जी की जयंती विक्रमी संवत् के अनुसार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाई जाती है, जो इस वर्ष 4 अगस्त को मनाई जा रही है। विक्रमी संवत् 1554 में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के राजापुर में जन्मे तुलसीदास ने जीवन की म...