वित्त वर्ष 2022-23 में वस्तुओं का निर्यात 447 अरब डॉलर पहुंचा
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal) ने कहा कि देश का निर्यात (country's exports) बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 447 अरब डॉलर (447 billion dollars in the year 2022-23) तक पहुंच गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं, अंतिम आंकड़ों का इंतजार है। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत के विकसित राष्ट्र बनने में लॉजिस्टिक्स नीति निर्माण का केंद्र बन गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने मंगलवार को यहां एक्सप्रेस डिलीवरी सेवाओं पर रिपोर्ट जारी करते हुए यह बात कही। गोयल ने कहा कि लॉजिस्टिक्स की लागत को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी के माध्यम से दक्षता का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवीन विचारों से सेवाओं के एक्सप्रेस डिलीवरी में बदलाव आया है। गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के निर्यात और आय...