Saturday, April 5"खबर जो असर करे"

Tag: gold

लखनऊ एयरपोर्ट पर डस्टबिन में मिला 36 लाख का सोना, हैरान रह गए कस्टम अधिकारी

देश
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर बुधवार को कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी उस वक्त चौंक गए, जब उन्होंने डस्टबिन (Dustbin) में सोना (gold) देखा. कूड़ेदान में 6 सोने की छड़ें थीं. इसकी कीमत 36.60 लाख रुपये बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि सोने की छड़ें काली पॉलिथीन में ब्लैक टेप में लपेटकर रखी गई थीं. माना जा रहा है कि किसी तस्कर ने अधिकारियों के आंख में धूल झोंकने के लिए सोने को इस तरह डस्टबिन में छिपाया था. अभी तक किसी ने इस सोने पर अपना हक नहीं जताया है. मामले की जांच की जा रही है. कुछ महीने पहले चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक और मामला सामने आया था. मस्कट से लखनऊ आने वाली फ्लाइट से आने वाले एक यात्री के पास से 3149.28 ग्राम के सोने के बिस्किट बरामद किय...

सोने-चांदी की कीमत में भारी बढ़ोत्‍तरी, जानिए क्‍या है नये रेट

बिज़नेस
नई दिल्‍ली । बीच में कुछ दिनों की मंदी के बाद देश में सोने और चांदी (gold and silver) के दाम फिर उछल गए हैं. भारतीय सर्राफा बाजारों में गुरुवार को सोने-चांदी की ज्यादा खरीदारी से उसके दाम बढ़ गए. दिल्ली में चांदी की कीमतों (Silver Price) में 133 रुपये और सोने की कीमतों (Gold Price) में 592 रुपये का उछाल आया है. माना जा रहा है कि यह उछाल अगले कुछ दिनों तक यूं ही बना रहेगा. इसके बाद दोनों के दाम कुछ कम हो सकते हैं. दिल्ली में चांदी 133 रुपये तक हुई महंगी एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजारों की बात की जाए तो वहां पर चांदी के दाम (Silver Price) प्रति किलो पर 1335 रुपये तक बढ़ गए हैं. गुरुवार को दिल्ली में चांदी के दाम 56 हजार 937 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए. जबकि पिछले कारोबारी सीजन में चांदी के दाम चांदी 55,602 रुपये प्रति किग्रा...