सर्राफा बाजारः सोना और चांदी में गिरावट
नई दिल्ली। सोमवार की तेजी के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में थोड़ा करेक्शन होता हुआ नजर आया। सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में आज गिरावट आई। हालांकि आज की गिरावट के बाद भी सोना 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर बना हुआ है। आज सोने की कीमत में 111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आ गई। गोल्ड मार्केट में करेक्शन आने से निवेशकों को जहां थोड़ी मायूसी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहकों को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है।
सोमवार को सोना अंतिम समय में 56,259 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। तब लगने लगा था कि ये चमकीली धातु इसी सप्ताह के कारोबार में अपने अभी तक के रिकॉर्ड हाई के स्तर को पार कर ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम कर लेगी, लेकिन आज सोने की कीमत पर लगे ब्रेक के कारण सोने के ऑल टाइम हाई तक पहुंचने का इंतजार लंबा खिंचता हुआ दिखने लगा है। सोने ...