गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा पहली तिमाही में 16.56 फीसदी घटा
-वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में मुनाफा घटकर 345 करोड़ रुपये पर
नई दिल्ली। दैनिक उपयोग का समान बनाने वाली कंपनी (daily use company) गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) (Godrej Consumer Products Limited (GCPL)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को चालू वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 16.56 फीसदी घटकर 345.12 करोड़ रुपये (Profit down 16.56 per cent to Rs 345.12 crore) रह गया।
जीसीपीएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (मुनाफा) 16.56 फीसदी घटकर 345.12 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 413.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
गोदरेज समूह की कंपनी जीसीपीएल ने बताया कि वित्त वर्ष 202...